पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- बिलसंडा। ब्लॉक क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। न्याय पंचायत मार , करेली , बमरोली की खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने को लेकर स्कूली बच्चों ने खूब पसीना बहाया। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने झंडी दिखाकर रेस शुरू कराई। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय बमरौली में संपन्न हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को खेल के महत्त्व के बारे में बताया और खेलों को अच्छे स्वास्थ्य का मूलमंत्र बताया। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर बालक प्राथमिक स्तर में प्रदीप प्रथम, विक्रम द्वितीय, जीनियस तृतीय, बालिका वर्ग में शबनम प्रथम, साक्षी द्वितीय, मुस्कान तृतीय, जूनियर स्तर में बालक ...