लखनऊ, नवम्बर 20 -- फोटो--- विश्व पाइल्स दिवस पर आयुर्वेदिक कॉलेज में संगोष्ठी 210 मरीजों को पाइल्स की नि:शुल्क दवाएं बांटी लखनऊ, संवाददाता। विश्व पाइल्स दिवस पर राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में संगोष्ठी में शल्य तंत्र की प्रमुख डॉ. सुधा सिंह ने कहा कि गलत खानपान, जंक फूड, मैदा, बेकरी से बने उत्पाद के अधिक सेवन से 10 में से तीन व्यक्ति गुदा रोग से पीड़ित हैं। वरिष्ठ डॉ. राजेश यादव ने कहा कि रेशेदार, फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ, फल, सब्जियां आदि को आहार में नियमित रूप से शामिल करने और समय से भोजन करने से गुदा रोग के होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है। टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार मौर्य के निर्देशन और कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. राज बहादुर यादव की अध्यक्षता में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं संगो...