सोनभद्र, सितम्बर 18 -- म्योरपुर। दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा पंचायत भवन पर गुरुवार को विभिन्न स्वयं सहायता समूह के 35 महिलाओं को, रेशम कीट पालन करना ,कोकून से धागा बनाना, धागे से कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। लालबहादुर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं द्वारा रेशम के विभिन्न कार्य करके अपनी आमदनी बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण में खंड विकास दुद्धी के एडीओ आरएसबी अजय कुमार बिंद ने कहा कि समाज और परिवार में महिलाओं की भागीदारी अहम रही है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने से आर्थिक सामाजिक स्थिति मजबूत होगी और उनका आत्मबल बढ़ेगा। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वे पूरक रोजगार के लिए रेशम कीट पालन तथा धागा बनाना सीखे। इससे आप अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगी और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में मदद कर सकेंगी। इस मौके पर सुनील कुमार...