गिरडीह, सितम्बर 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर मेरा रेशम मेरा अभिमान के तहत सोमवार को रेशम उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रदर्श आयोजित किया गया। झारखंड राज्य रेशम उत्पादन विभाग के सहयोग से देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड और बेंगाबाद के सीमावर्ती मोहनपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। सीएसबी काठीकुंड के वैज्ञानिक-सी डॉ. शुद्धसत्व ने सत्र का उद्घाटन किया और सीटीआर एंड टीआई तथा बीटीएसएसओ द्वारा विकसित वैज्ञानिक पैकेज और प्रथाओं को अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के अनुसार ब्रशिंग शेड्यूल को अनुकूलित करने और कोकुन की अधिक उपज और फसल स्वास्थ्य के लिए रासायनिक आदानों के उपयोग पर भी ज़ोर दिया है। राज्य रेशम उत्...