भागलपुर, मई 19 -- अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर अंतर्गत रेलवे लाइन के दक्षिणी छोड़ पर चल रहे अंडरआर्म नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रेशमा कृषि केंद्र श्रीरामपुर बनाम वाईसीसी के बीच खेला गया। जिसमें वाईसीसी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेशमा कृषि केन्द्र की टीम में निर्धारित आठ ओवर में 75 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें रिशु ने 32, रंजन और अंकुश ने 12-12 रन जोड़े। वहीं जवाब में उतरी वाईसीसी की टीम सात ओवर में सभी विकेट खोकर महज 33 रन ही बना सकी। रेशमा कृषि केन्द्र की ओर से पंचू ने 3, वहीं कप्तान अमित, अंकुश और अभिनव ने 2 विकेट लिये। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड रेशमा कृषि केंद्र के ओपनर बल्लेबाज रिशु को दिया गया। इसके पूर्व फाइनल मुकाबले का उद्घाटन नगर पं...