देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि 1200 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए मतदान केंद्रों को सुगम एवं सुलभ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की दूरी अधिकतम दो किमीमीटर के अंदर होनी चाहिए। मौके पर डीसी द्वारा जानकारी दी गई कि 13-मधुपुर विधानसभा अंतर्गत 69, 14-सारठ विधानसभा अंतर्गत 43, 15-देवघर विधानसभा अंतर्गत 112 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, संशोधन के पश्चात प्रारूप मतदान केंद्र की सूची पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही जिन क्षेत्र...