रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। छोटानागपुर डायसिस सीएनआई चर्च के उपाध्यक्ष रेव्ह जोलजस कुजूर को रांची पैरिश संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च का नया पैरिश प्रिस्ट बनाया गया है। उन्होंने रेव्ह एस डेविड के स्थान पर बुधवार को पदभार ग्रहण किया। रेव्ह जोलजस कुजूर को रांची धर्मजिला का अध्यक्ष भी बनाया गया है। वे करीब तीन वर्षों तक पद पर बने रहेंगे। नए पैरिश प्रिस्ट के अभिनंदन समारोह में पैरिश सचिव मॉर्सल कुजूर, कोषाध्यक्ष रुधीर तिर्की, पैरिश काउंसलर राजकुमार नागवंशी, प्रदीप टूटी, उषा कच्छप, शामवेल तिग्गा के अलावा 17 टोलों के सरपंच और पैरिश के पुरोहितगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...