रांची, जून 25 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, रेवा (खूंटी) एवं कुदा (कर्रा) के सफल क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण को लेकर जिला स्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों विद्यालयों के समुचित संचालन एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन, साफ-सफाई, योग्य शिक्षकों की उपलब्धता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, रसोइयों की नियुक्ति, गृह रक्षा वाहिनी की प्रतिनियुक्ति सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित की जाएं और संचालन प्रारंभ करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत...