समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवारी गांव से गायब स्नातक की महादलित छात्रा को पुलिस ने करीब 20 दिन बाद सोमवार को बरामद कर लिया है। छात्रा ने पुलिस के समक्ष परिजन द्वारा थाने में दर्ज अपहरण की प्राथमिकी को झूठा करार दिया है। उसने अपने आपको बालिग बताते हुए अपना जीवन साथी चुनने के लिए अपने को सक्षम बताते हुए केस में आरोपी बनाए गए आरोपियों को निर्दोष बताया है। बताते चलें कि इसको लेकर भाकपा माले के रेवाड़ी शाखा के कार्यकर्ताओं ने छात्रा की तलाश करने में पुलिस पर उदासीन रवैया का आरोप लगाते हुए प्रतिरोध सभा कर पुलिस की आलोचना की थी। विदित हो की महादलित जाति से आने वाली छात्रा को विगत 13 नबंबर को कथित तौर पर उस वक्त अपहरण कर लेने का आरोप लगया गया था जब वह पढ़ने के लिए समस्तीपुर स्थित एक कॉलेज जा रही थी। इस मामले में गा...