मधुबनी, नवम्बर 27 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र में रेवाड़ी गांव सीमा पर एक धान के खेत में औंधे मुंह 30 वर्षीय एक युवक की लाश मिली। धान के खेत में पानी लगा हुआ था और उसी में वह लाश मिट्टी में थोड़ी गड़ी हुई मिली। कमर के नीचे लाश नग्न था। बगल में एक हाफ पैंट फेंका हुआ था। चेहरे पर हल्का दाढ़ी और ऊपर ग्रे कलर का एक शर्ट के अलावा अन्य कोई पहचान की नहीं थी। लोगों ने नग्न लाश पर तौलिया डाल दिया। गुरुवार दोपहर बाद लोगों के द्वारा लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जाएगा। शव की अब तक अज्ञात है। सूचना पर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीक...