पलामू, नवम्बर 10 -- सतबरवा। पलामू के सतबरवा अंचल क्षेत्र के रेवारातु गांव में स्थित स्टोन माइंस में पूजा कर उत्पादन की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। इस माइंस को चालू नहीं कराने को लेकर ग्रामीणों के अड़ जाने के कारण श्री विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई थी। बाद में मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद पुलिस बल का प्रयोग कर काम शुरू करवाया। काम शुरू कराने के मौके पर मनोज सिंह, सुनेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, उप-मुखिया देवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, भवनाथ विश्वकर्मा, अनुज गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...