गुड़गांव, फरवरी 15 -- रेवाड़ी। शहर के कुख्यात बदमाश राजकुमार उर्फ झोटा द्वारा एक होटल संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा चुंगी के संदीप ने बताया कि उसने सेक्टर-4 में होटल खोला हुआ है। सात फरवरी को उसके व्हाट्सऐप पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को राजकुमार उर्फ झोटा बताते हुए रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। संदीप का आरोप है कि झोटा एक कुख्यात बदमाश है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे झोटा से जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...