समस्तीपुर, दिसम्बर 15 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में एक वाहन की चपेट में आकर एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में परिजन उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रेवाड़ी गांव के वार्ड 12 निवासी राजू पासवान का पुत्र रितेश कुमार पासवान उर्फ इंद्रजीत (06) के रूप में हुयी है। हादसा शनिवार की देर शाम हरपुर भेली सड़क पर रेवाड़ी गांव के निकट की बतायी गयी है। उधर, बालक की मौत की सूचना मिलते ही अंगारघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंगारघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया है कि ठोकर मारकर वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। उधर, बालक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के क्रंदन से आसपास का माहौल भ...