मुजफ्फरपुर, जून 1 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के रेवाघाट पर गंडक नदी के किनारे रविवार शाम एक अज्ञात वृद्ध (70) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। नदी किनारे खेती करने वाले स्थानीय समाजसेवी गणिनाथ सहनी, बिपत पासवान, विनोद मल्लिक आदि ने पुलिस को बताया कि वृद्ध रेवाघाट किनारे बने यात्री शेड के चापाकल से एक बोतल पानी भरकर नदी किनारे सुनसान जगह की ओर गए। काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो लोग उनको देखने पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा कि बुजुर्ग का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं, पास में ही सल्फास का डब्बा पड़ा हुआ था। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। पहचान के लिए शव को निर्धारित...