बलिया, जुलाई 20 -- रेवती। स्थानीय रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने की मांग को लेकर स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति ने रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा। समिति के सह संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय,ओम प्रकाश कुंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने यह योजना इस लिए बनाया है ताकि जंग-ए- आजादी में उल्लेखनीय योगदान वाले स्टेशनों का विकास किया जाय। हमारे यहां के पांच दर्जन से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों ने 15 अगस्त 1942 को स्वराज्य स्थापित कर आजादी का प्रथम झंडा रेवती रेलवे स्टेशन के प्रांगण में लहराया था। देश के आजादी के बाद भारत सरकार ने 70 के दशक में 64 स्वतंत्रता सेनानियो का नाम पत्थर पर खुदवा कर मिडिल स्कूल के परिसर में स्थापित किया है। मांग का व्यापार मंडल व अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन ने भी समर्थन किया है।

ह...