बलिया, जून 24 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार स्थित एक कटरे में मंगलवार की शाम जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिया। सांसद ने रेवती स्टेशन को हाल्ट घोषित कर दिया गया है। इसे पहले की तरह स्टेशन का दर्जा दिलाकर ही दम लेंगे। बताया कि सभी पत्रावली रेलवे बोर्ड के पास पहुंच चुकी है। रेलवे के टेक्नीशियन विभाग की ओर से रेल पटरी बिछाने आदि के संदर्भ में 'ओके किया जा चुका है। दिल्ली पहुंचकर जल्द ही स्टेशन के संबंध में सूचना उपलब्ध कराएंगे। केन्द्र और प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए थाना, ब्लाक और तहसील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस दौरान हैप्पी पांडेय, पूर्व प्रधान राजेश पांडेय, मोहन पांडेय, व्यापारी नेता वीरेंद्र गुप्त, मुन्ना रावत ...