गाजीपुर, मई 22 -- रेवतीपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरूवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के एलजी पुत्र अभिनव सिन्हा ने फीताकाटकर कर किया। इस दौरान अभिनव सिन्हा ने कहा कि पीएम जन औषधि केन्द्र खुलने के बाद इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। कहा कि यहां सस्ती और बेहतर दवाएं उपलब्ध होगी। जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का हिस्सा है, जिसके तहत आमजन को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर आनंद मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी राय, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, पीयूष राय, किसलय राय गोलू, वैकुंठ पांडेय, विजयशंकर पाल, उपेंद्र शर्मा, आनंद राय टीकू, जयशंकर राय आ...