गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव को जल्द ही एक स्वतंत्र विद्युत फीडर की सौगात मिल सकती है। बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर गांव निवासी और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र सौंपा। जिसके जवाब में मंत्री ने पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को सर्वे कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। स्वतंत्र फीडर की प्रक्रिया शुरू होने की सूचना मिलते ही रेवतीपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बिजली विभाग के अनुसार फीडर की स्थापना पर लगभग 50 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। सर्वे पूरा होते ही शासन को बजट के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। रेवतीपुर गांव की आबादी लगभग एक लाख है। यहां वर्षों पहले 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया...