गाजीपुर, अगस्त 17 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत किट वितरण को अचानक बंद करने पर हंगामा हो गया। हजारों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने राशन किट न मिलने पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेवतीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत कराया। बाढ़ की विभीषिका से राहत मिलने के बाद प्रशासन बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन किट वितरण कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को रेवतीपुर गांव के लगभग एक हजार से अधिक प्रभावितों में किट वितरण की प्रक्रिया चल रही थी। पूर्व प्रमुख एवं प्रधान प्रतिनिधि मुकेश राय की अगुवाई में वितरण का कार्य चल रहा था। तीन सौ लोगों को किट दी जा चुकी थी। तभी तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने अचा...