बिजनौर, नवम्बर 19 -- नजीबाबाद की कंपनी-6 में तैनात होमगार्ड राजकुमार की मौत के बाद उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स वेदपाल सिंह चपराना के प्रयासों से एक्सिस बैंक ने मृतक के परिवार को 38 लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है। बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने यह राशि मृतक की पत्नी सर्वेश को चेक के रूप में प्रदान की। गौरतलब है कि 9 अप्रैल 2025 को राजकुमार एक गाय को रेल की पटरी से हटाने की कोशिश में खुद ट्रेन की चपेट में आ गए थे और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। उनका वेतन/ड्यूटी भत्ते का खाता एक्सिस बैंक में था। मामले की जानकारी मिलते ही जिला कमांडेंट डा. वेदपाल सिंह चपराना ने बैंक से परामर्श कर मदद की प्रक्रिया आगे बढ़ाई। बैंक की ओर से मृतक की पत्नी को 30 लाख रुपये का चेक सौंपा गया, जबकि उनके दो बच्चों की शिक्षा के लिए ...