पटना, जून 4 -- उर्दू में एक कहावत है हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ हावड़ा से पटना जा रही थी जन शताब्दी एक्सप्रेस में। सालिमपुर स्टेशन के पास बदमाशों ने सोमवार की रात चलती ट्रेन से एक 21 वर्षीय युवती का आई फोन झपट लिया। बाद में अपराधी चेन पुलिंग कर अंधेरे में उतर कर फरार हो गए। झपटमारी की घटना के बावजूद युवती ने साहस नहीं खोया। हिम्मत जुटा वह भी ट्रेन से कूद कर बदमाशों का पीछा करने लगी। युवती को भागता देख ट्रेन में स्कोर्ट कर रहे पुलिस के जवान ट्रेन से उतर युवती से घटना के बारे में जानकारी ली। बाद में घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को देने पर रेल पुलिस ने थोड़ी देर में दो बदमाशों को धर दबोचा। वहीं, उसके पास से युवती का झपटा मोबाइल बरामद कर लिया गया। बख्तियारपुर पुलिस फिलहाल फरार एक बदमाश की तलाश में छापेमारी कर कर रही है...