लातेहार, जून 3 -- बेतला प्रतिनिधि । केचकी-मंगरा रेल मार्ग पर दनदाहा पुल के पास सोमवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई थी। मवेशियों के शव को मंगलवार को आरपीएफ पुलिस की मौजूदगी में दफन कर दिया गया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने कहा कि शवों से इतना ज्यादा दुर्गंध निकल रहा था, कि वहां जाना काफी मुश्किल हो गया था। मालूम हो कि बीते सोमवार को रेलवे लाइन पार करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आकर करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई थी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...