लखनऊ, जुलाई 2 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 44 कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार रेल सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं विशेष प्रशंसनीय कार्य के लिए दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में आयोजित 69वें रेल सेवा पुरस्कार-2024 के अवसर पर डीआरएम गौरव अग्रवाल एवं अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन लखनऊ श्रुति गुप्ता की उपस्थिति में यह पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर डीआरएम ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई दी। कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से मंडल में अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। बताया कि लखनऊ मंडल में अृमत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, गोला गोकर्णनाथ एवं ...