बस्ती, मार्च 6 -- बस्ती। रेलवे सुरक्षा बल में तैनात इंस्पेक्टर भीम सिंह को रेल सप्ताह समारोह में विशेष रेल सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने दिया। इंस्पेक्टर भीम सिंह बस्ती जनपद के लालगंज थानाक्षेत्र स्थित समसपुर के निवासी हैं। उन्हें यह पदक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया। पुरस्कार मिलने पर डुमरियागंज के सासंद जगंदम्बिका पाल, पूर्व सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी, राजेन्द्रनाथ तिवारी, विवेकानन्द मिश्र, जगदीश प्रसाद शुक्ल, रामअधार पाल, अर्जुन उपाध्याय आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...