मुंगेर, मई 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के करीब 18 कर्मवीर रेलकर्मी अप्रैल माह में रिटायर हुए हैं। इनके रिाटयमेंट पर रेल प्रशासन ने एक सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय सीडब्लूएम सभागार में आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने की, तथा संचालन डिप्टी सीपीओ बीके रॉय ने किया। सीडब्लूएम ने बारी बारी से सभी रिटायर कर्मियों को सॉल, बैग, रेल सेवा प्रमाण पत्र सहित अन्य सामान प्रदान किया। मौके पर सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने कहा कि जिस तरह पूरी ईमानदारी व सजगता के साथ रेल सेवा दी है, उसी प्रकार अब अपने जीवन के बहुमूल्य पल को परिवार, समाज व राष्ट्रहित में लगाए। उन्होंने कहा कि अनुभवी कर्मियों को विदाई देने में रेल प्रशासन को खुशी नहीं होती है, लेकिन यह रेलवे की परंपरा रही है। उन्होंने रिटायरकर्म...