कोटद्वार, नवम्बर 8 -- डू समथिंग सोसाइटी ने आनंद विहार से कोटद्वार के लिए संचालित होने वाली रेल सेवा का नाम कण्वनगरी एक्सप्रेस रखने की मांग की है। कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा। इस संबध में शनिवार को सोसाइटी संरक्षक प्रकाश कोठारी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबध में पूर्व में भी सोसाइटी की ओर से लगभग 12 स्मृति पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत यह प्रयास लाभकारी साबित हो सकता है। रेल सेवा का नाम कण्वनगरी एक्सप्रैस रखने से पर्यटकों का क्षेत्र के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...