भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक को आवेदन सौंपा है। उन्होंने कहा कि ट्रेन खुलने के महज पांच मिनट पहले टीटीई प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं और सीधे वातानुकूलित कोच में जाकर बैठ जाते हैं। उन्होंने रेल कोच अटेंडेंट्स के व्यवहार और ड्रेस कोड पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर कोच अटेंडेंट न तो उचित वर्दी में होते हैं, न ही यात्रियों से विनम्र व्यवहार करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...