गिरडीह, दिसम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में रेल सुविधाओं की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। यह प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह में रेल सुविधाओं के विस्तार, कोलकाता पटना सहित देश के प्रमुख नगरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से करेंगे। चैंबर के पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करेगा। रेल मंत्री को गिरिडीह की परेशानियों से अवगत कराते हुए उसके समाधान के लिए प्रमुख रेल सेवाओं की मांग करते हुए उसे पूरा करने का अनुरोध करेगा। गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल में डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, प्रदीप अग्रवाल, डॉ गुणवंत सिंह मोंग...