बगहा, अप्रैल 26 -- बेतिया। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के पीसीएसओ प्रभात कुमार ने शनिवार का बेतिया रेलवे स्टेशन की जांच की। उन्होंने हो रहे दोहरीकरण कार्य, बन रहे नए रेलवे गुमटी, पुराने गुमटी, प्लेटफार्म पर स्थित दुकानों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। रेल सुरक्षा अधिकारी ने एएसएम कार्यालय पर ऑन ड्यूटी पवन कुमार से सुरक्षा से सम्बन्धित कई सवाल पूछे। फुट ओवर ब्रिज का भी जायजा लिया। इस अवसर पर सीनियर डीएसओ समस्तीपुर, डीओएम, सहायक अभियंता ए के मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, सीएस रंजन कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...