देहरादून, दिसम्बर 15 -- हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की ओर से ज्वालापुर क्षेत्र के व्यापारियों व आम जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में बताया गया कि हरिद्वार से मुरादाबाद रूट पर सुबह के समय कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए सुबह एक शटल ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है। संगठन ने कहा कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से आरक्षण, टिकट बुकिंग और सामान ढुलाई के माध्यम से रेलवे को अच्छी आय होती है, लेकिन ट्रेनों के ठहराव न होने से क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्वालापुर क्षेत्र में बीएचईएल और सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैं। जहां देश के विभिन्न हिस्सों से लोग कार्यरत हैं। यात्रियों को आरक्षण ज्वाल...