उरई, नवम्बर 9 -- फोटो परिचय, 09ओआरआई, 18, उरई रेलवे स्टेशन पर स्कूटी दौड़ता युवक। उरई। संवाददाता उच्च श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से रेल संरक्षा की धज्जियां उड़ती नजर आई। रविवार को स्कूटी सवार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक जीआरपी थाने के आसपास वाहन दौड़ता नजर आया। जिस प्लेटफार्म पर साइकिल तक नहीं ले जा सके, वह स्कूटी को फर्राटे से दौड़ता देख लोग दंग रह गए।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह स्कूटी सवार रेलवे पुलिस थाने के बगल से खुली पड़ी जगह से घुसा। हालांकि सिपाहियों ने जब यह देखा तो टोका। पर युवक पर कोइ असर नहीं पड़ा। यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले डायल 100की गाड़ी भी जीआरपी थाने के बगल में काफी देर तक खड़ी रही। दुपहिया वाहन सवारों के ष्घुस आने के मामले तो कई बार प्रकाश में आ चुके हैं। उ.म. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी झांसी मनोज कुमार...