मऊ, दिसम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने बुधवार को मोटर ट्राली से पिपरिडीह-मऊ ब्लाक सेक्शन का गहनता के साथ निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों को अत्याधुनिक रेल सुविधाओं रेल यात्रियों को मुकम्मल तरीके से उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश जारी किया। चेताया कि रेल सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आधे घंटे से अधिक समय तक तकनीकी निरीक्षण करके दिशा निर्देश दिए। वाराणसी मंडल के अंतर्गत दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने मोटर ट्राली से पिपरिडीह-मऊ ब्लाक सेक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेल खण्ड पर रेल पथ जड़ाई, बैलास्ट फैला...