बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- रामनगर। बुढ़वल से घाघरा घाट के बीच तैयार की गई नई तीसरी रेल लाइन का शुक्रवार को रेल संरक्षा आयुक्त (सीएससी) प्रांजु श्रीवास्तव ने ट्रॉली पर बैठकर विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे ट्रैक पर गति, संतुलन, सिग्नलिंग, ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लाइन ट्रेन संचालन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं। निरीक्षण के दौरान रेलवे के बिजली विभाग के मंडलीय अभियंता, ट्रैक इंजीनियर, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के तकनीकी अधिकारी, निर्माण इकाई के प्रतिनिधि तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा प्रबंधन की दृष्टि से आरपीएफ बुढ़वल के इंस्पेक्टर भी अपनी टीम के साथ तैनात रहे। उन्होंने लाइन के कई हिस्सों में ट्रैक फिटिंग, रेल ज्वॉइंट, बैलास्ट की गुणवत्ता और ...