साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- रेल संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो 16 जनवरी से पत्थर की रैक लोडिंग बंद: पंकज साहिबगंज। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने साहिबगंज की रेल समस्याओं को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज व पाकुड़ के रेल विकास से जुड़ी मांगों को अगर 15 जनवरी तक रेलवे ने पूरा नहीं किया तो 16 जनवरी से दोनों जिले में रेलवे रैक से पत्थर ढुलाई का कार्य बेमियादी काल के लिए बंद कर दिया जाएगा। हालांकि सड़क मार्ग से पत्थर ढुलाई सामान्य रूप से जारी रहेगी। वे रविवार को यहां आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साहिबगंज के विकास से जुड़े किसी भी मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि साहिबगंज के विकास के लिए वर्ष 2026 काफी अच्छा रहेगा। साह...