जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने मंगलवार को रेलवे संपत्ति चोरी एवं अन्य मामले के फरार सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें रेल संपत्ति चोरी के तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया जबकि चार अन्य रेलवे अदालत में जुर्माना जमाकर रिहा हुए हैं। इधर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म से चाय नाश्ता अवैध रूप से बचने के आरोप में दो और स्टेशन के आउट गेट पर अनियंत्रित ढंग से टेंपो खड़ी करने के कारण तीन चालक भी आरपीएफ के हत्थे चढ़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...