जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- टाटानगर आरपीएफ ने रेल संपत्ति चोरी एवं अन्य मामलों में महीनों से फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर रेलवे अदालत में पेश किया। आरपीएफ के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी था। इसके अलावा रेलवे प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में भी दर्जनभर लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें विधिसम्मत कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...