मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वसं। आरपीएफ ने शुक्रवार की दोपहर पुराना बटलर से लोहा चोरी कर भाग रहे दो शातिरों को रंगेहाथ दबोचा। इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले को भी पकड़ा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गए चंदवारा सोडा गोदाम निवासी मो. ताज और छिट भगवातीपुर के मो. आरिफ के पास से 50 पैदल क्लिप, पेडिंस्टल का काउंटर वेट और केबुल बरामद किया गया। चोरी का सामान लेने ई-रिक्शा से आ रहे मिठनपुरा पानीकल के मो. नौशाद को भी दबोचा गया। उसकी ई-रिक्शा जब्त कर ली गई है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...