सहरसा, दिसम्बर 16 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। दो माह में दूसरी बार मंडल के कुछ रेलखंडों में ट्रेन की सीट को क्षतिग्रस्त करने के मामले को लेकर डीआरएम ने सख्ती दिखाई है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योतिप्रकाश मिश्रा ने इस तरह के तत्वों को चिन्हित करते उस पर रेलवे अधिनियम की सुशंगत धारा में कार्रवाई करने का रेल सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है। वहीं यात्रियों और आम नागरिकों से अपील की है कि रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाते कोई दिखे तो फौरन रेल सुरक्षा बल के 182 या एकीकृत नंबर 139 पर कॉल करते ऑन ड्यूटी रेलकर्मी को सूचना दें। संभव हो तो रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों का फोटो लेकर समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों या आरपीएफ को उपलब्ध कराए, जिससे फौरन उस पर कार्रवाई किया जा सके। डीआरएम ने कहा कि रेल...