मुरादाबाद, जुलाई 7 -- रविवार की रात जोरदार बारिश से रेल यातायात ठहर गया। मुरादाबाद व आसपास रेल सेक्शनों पर तेज बारिश से ट्रैक पर पानी भर गया। जिससे विभिन्न रुटों पर ट्रेनों के पहिए थम गए। रात में चार घंटे तक रेल प्रशासन को बाधित संचालन बहाल करने को खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात मुरादाबाद यार्ड में रेल ट्रैक पानी में डूबा रहा। सिग्नल फेल्योर होने से करीब तीस ट्रेनों बुरी तरह से प्रभावित रहीं। बारिश से रेल संचालन प्रभावित होने का असर सोमवार को भी कायम रहा। बरेली से सुबह चलीं दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, भुज जाने वाली आला हजरत के अलावा अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस,वाराणसी आनंद विहार गरीब रथ, जनसेवा,अकाल तख्त,सत्याग्रह, दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस,जयनगर-अमृतसर क्लोन समेत तमाम ट्रेनें बरेली से मुरादाबाद के बीच धीमी रफ्तार से चलीं। रेल प्रशासन का...