बागेश्वर, मई 16 -- बागेश्वर। टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति से जुड़े लोग गुरुवार की देर शाम क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास के आवास में पहुंचे। वहां उन्हें ज्ञापन सौंपकर जल्द बागेश्वर तक रेल मार्ग निर्माण शुरू करने की मांग सरकार से करने को कहा। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस मांग को पूरा करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह रेल मार्ग के लिए दो दशक से संघर्ष कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि सरकार इस मांग को पूरा करे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नीमा दफौटी, प्रवीण दफौटी, केश्वानंद जोशी, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...