बेगुसराय, जनवरी 28 -- बखरी, निज संवाददाता। रेल तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंगलवार को सघनअभियान चलाया गया।इस दौरान स्टेशन के दोनों तरफ सहित गोढ़ीयारी व पासवान टोला में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया।अभियान का नेतृत्व बखरी सीओ सह मजिस्ट्रेट राकेश कुमार चौधरी,एडीईएन समस्तीपुर कर रहे थे। अतिक्रमणमुक्त अभियान प्रशासन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तय समय सुबह 10 बजे से ही आरम्भ कर दिया गया। इससे पूर्व दुकानदारों द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से किये गये कब्जा से अपने अपने सामानों को हटा लिया था। वहीं कुछ जगहों पर लगी दुकान आदि को प्रशासन ने जेसीबी से हटाने का काम किया। रेलवे के एडीईएन समस्तीपुर ने बताया कि सलौना स्टेशन चौक,माल गोदाम,महादेव स्थान,पूर्वी केबिन ढाला,गोढ़ीयारी,पासवान टोला,काली मंदिर ...