बहराइच, जून 12 -- बहराइच, संवाददाता । मोदी सरकार के 11 वर्ष की विकास यात्रा को लेकर सांसद डा. आनन्द गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले को मुंहमांगी योजनाओं को देकर रेल व सड़क मार्ग को आधुनिक व दूरगामी बनाया है। सांसद ने विकास योजनाओं व कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि कि गोण्डा - बहराइच बड़ी रेलवे लाइन का निर्माण व विद्युतीकरण व बहराइच - श्रावस्ती - तुलसीपुर को जोड़ने के लिये 80 किमी रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया गतिमान है। बहराइच से जरवल रोड तक नई रेल लाइन बिछाने हेतु सर्वे शुरू हो चुका है। बहराइच से बनारस व गोरखपुर तक रेल सेवा शुरू होने से जनता को आवाजाही में सहूलियत हो रही है। उन्होंने कहा कि बहराइच - नानपारा - नेपालगंज रेल मार्ग की आमान परिवर्तन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। बहराइच - मैलानी ट्रेन रूट पर पुनः य...