संभल, जनवरी 1 -- मानव विकास जनसेवा समिति के पदाधिकारी बुधवार को शहर के डॉक्टर कालोनी पहुंचे, जहां आईएम संगठन के चिकित्सकों के साथ मिलकर रेलवे लाइन विस्तारीकरण को लेकर पोस्ट कार्ड लिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखते हुए सचिव नजम खान ने कहा कि रेलवे लाइन विस्तारीकरण से संभल की तरक्की को पंख लगेंगे। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग संभल से बाहर जाते हैं। उन्हें भी काफी राहत मिलेगी। डॉ. यूसी सक्सेना ने कहा कि मेरा सपना है कि संभल से गजरौला रेलवे लाइन हो। संभल भी और शहरों की तरह उन्नति करे। डॉ. नाजिम अली ने कहा कि संभल की तरक्की के लिए रेल का होना आवश्यक हैं। इस दौरान डॉ. संजय वार्ष्णेय, डॉ. उसमान, डॉ. मसूद, डॉ. तौसीफ, डॉ. सुधांशू, डॉ. कफिल, डॉ. फहद, डॉ. अरविन्द गुप्ता, डॉ. वीके, डॉ. विनीत गुप्ता, डॉ. मोहम्मद उवैस, डॉ. शमश...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.