कटिहार, जून 17 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल में एक और नया रेलखंड शामिल हो गया। कटिहार रेल मंडल में 12 रेलखंड पहले से कार्यरत हैं। इन रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। अब अररिया और गलगलिया के बीच निरीक्षण ट्रेन का ट्रायल होने के बाद सीमांचल के लोगों को बिना कटिहार और पूर्णिया की यात्रा किए ही सीधे ठाकुरगंज के रास्ते किशनगंज, ठाकुरगंज के लोग अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी के अलावा सुपौल, दरभंगा की यात्रा ट्रेन से कर सकेंगे। सनद रहे कि कटिहार रेल मंडल में 231.18 किमी लंबा ओल्ड मालदा जंक्शन से-न्यू जलपाईगुड़ी, 30 किमी लंबा न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन-रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन सेक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन-सिलीगुड़ी जंक्शन, कटिहार जंक्शन से कुमेदपुर जंक्शन, कटिहार-जोगबनी, कटिहार -मुकुरिया, बारसोई जंक्शन-राधिकापुर,ओल्ड मालदा जंक्शन ...