संभल, मई 13 -- राजधानी दिल्ली से मात्र 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित संभल, आज भी एक मजबूत रेल नेटवर्क के लिए तरस रहा है। यहां का एकमात्र स्टेशन हातिम सराय नाम मात्र का है। जहां मुरादाबाद से दो बोगियों वाली ट्रेन तो आती है, लेकिन दिल्ली, लखनऊ या अन्य प्रमुख शहरों के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। क्योकि संभल से आगे के लिए रेलवे ट्रैक ही नहीं है। जबकि दशकों से संभल के लोग रेलवे लाइन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक लोगों का सपना पूरा नहीं हुआ है। वर्ष 2017 के रेल बजट में संभल से गजरौला तक नई रेल लाइन का प्रस्ताव पारित हुआ था। जिससे स्थानीय लोगों में उम्मीद की किरण जगी थी। रेल मंत्रालय ने स्थलीय सर्वे भी कराया, लेकिन आय की संभावनाएं कम बताकर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इससे संभल वासियों के सपनों को झटका लगा और दशकों पुराना रेल कनेक्...