साहिबगंज, मई 6 -- साहिबगंज। तीसरे फेज के रेलवे लाइन बिछाने को लेकर रेलवे की ओर से दोनों रेलवे पटरी साइड पहले से अधिग्रहित जमीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान सोमवार को कबूतरखोपी स्थित रेलवे साइड जमीन को चिन्हित करने पहुंचे रेल पदाधिकारियों व कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। सैकड़ो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर सड़क पर बैठ गए। इस दौरान रेलवे के पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझने की काफी प्रयास किया। हालांकि ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे की जमीन 45 फीट छोड़ा गया है जबकि अब 60 फीट घेरा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे प्रशासन जमीन अपने नकशे के पैमाने के अनुसार घेराबंदी करें। किसी हाल में जनता की जमीन घेरने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब नगर परिषद द्वारा सड़क बन रहा था उस समय रेलपे क...