मथुरा, जून 23 -- मथुरा-वृंदावन मार्ग पर 150 वर्ष पुरानी रेल लाइन के स्थान पर सड़क बनाने को लेकर रविवार को रंगनाथ मंदिर पर एकत्रित हुए लोगों ने विरोध प्रकट किया और चुंगी चौराहा तक जुलुस निकाला। प्रदर्शन में विकास तो बहाना, धरोहरों को मिटाना है जैसे नारे लिखी तख्ती लिये लोग शामिल हुए। रेल बचाओ आंदोलन मोर्चा के बैनर तले सामाजिक, व्यापारिक, तीर्थ-पुरोहित एवं शिक्षाविदों ने रविवार को रेल लाइन हटाने के खिलाफ शंखनाद किया। प्रदर्शन में लोगों ने हाथों में तख्तीयां ले रखी थीं जिन पर सांसद के विरुद्ध नारे लिखे हुए थे। सामाजिक कार्यकर्ता अभय वशिष्ठ ने कहा कि कभी मंदिर और कभी रेल लाइन को उजाड़कर वृंदावन की प्राचीनता को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। चंद्रभान शर्मा ने कहा कि मीटर गेज लाइन को हटाकर ब्रॉड गेज लाइन डाली जानी थी, लेकिन अब सड़क बनाने की योज...