मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता/सोमनाथ सत्योम। रेल लाइनों के निर्माण में अमृत सरोवरों की गाद और मिट्टी का उपयोग होगा। इससे रेल लाइन की आधार (मूलभूत संरचना) तैयार की जाएगी। इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह को पत्र भेजा है। पत्र के आलोक में पूमरे के सोनपुर, समस्तीपुर सहित सभी रेल मंडलों में अमृत सरावरों के रूप में विकसित करने के लिए तालाबों की तलाश शुरू कर दी गई है। दरअसल, रेलवे अपने अधीन और रेल लाइन किनारे स्थित तालाबों को चिह्नित कर रहा है, ताकि अमृत सरोवर योजना से उससे गाद-मिट्टी निकालकर भूजल स्तर बढ़ाया जा सके। साथ ही मिट्टी व गाद का भी इस्तेमाल किया जा सके। इसके साथ ही रेलवे को उनकी खाली जगह पर भी सरोवर का निर्माण कराने को कहा गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचि...