चाईबासा, अगस्त 3 -- गुवा । उड़ीसा के रॉक्सी और रेंगड़ा स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बीती रात रेल पटरी को विस्फोट कर नुकसान पहुंचा दिया, जिससे इस रेल खंड पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। घटना नक्सलियों द्वारा घोषित 24 घंटे के भारत बंद के ठीक बाद की गई, जिसका मकसद सरकार और आम जनता के बीच भय और अस्थिरता फैलाना है। जानकारी के अनुसार, घटना देर रात 12 बजे के बाद हुई, जब नक्सलियों ने पूर्व नियोजित ढंग से पटरी को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश किया। विस्फोट की तीव्रता इतनी कम थी कि रेल पटरी को विशेष नुकसान नहीं पहुंचा। सिर्फ सीमेंट का स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ। नक्सलियों ने रेल लाइन पर बैनर भी लगा दिया है। घटना के तुरंत बाद रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया।माओवादी संगठनों ने झारखंड, उड़ीसा, बिहार और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भारत बंद का आह्वा...