बाराबंकी, जनवरी 30 -- रामनगर। तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इसे लेकर रेलवे के ठेकेदार नदी किनारे से ही रेलवे विभाग की मिट्टी खुदवाई जा रही है। मिट्टी की अधिक खुदाई की गई तो रेलवे के बांध को खतरा हो सकता है। मिट्टी रेलवे बाँध व रेल लाइन के बीच से खोदी जा रही है। केसरीपुर से घाघरा पुल तक रेल लाइन के किनारे तीसरी लाइन बन रही है जिसके लिए मिट्टी रेलवे की जमीन से ही खोद कर डाली जा रही है। मिट्टी उस स्थान से खोदी जा रही है जो पूर्वी उत्तरी सिरे पर रेलवे का बाँध बना है। उसी के दक्षिणी सिरे पर रेल लाइन निकली है। यह बाँध गणेशपुर से होकर लोहटी जई के किनारे होते घाघरा पुल तक आया है। मिट्टी खनन वाले स्थान पर सरयू नदी जब बढ़ती है तो घूम कर पानी यहां आकर इस बाँध में ठोकर मारता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में बाढ़ का पानी आने से रेलवे ...